यूपी के सीएम अखिलेश यादव 3 अक्टूबर को अपने नये ऑफिस का उद्घाटन करेंगे। इसे बेहद खूबसूरती से बनाया गया है। यह लखनऊ विधान भवन के सामने बनाया गया है। इसके उद्घाटन के लिए तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। इसे छह एकड़ में बनाया गया है। अपने भाषणों में भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इसका जिक्र किया। सीएम ने कहा कि मैंने इतना अच्छा ऑफिस बनवाया है। इसे ऐसे ही तो नहीं छोड़ दूंगा। उन्होंने वादा किया वो 2017 में भी चुनाव जीतकर वापस आ रहे हैं।