नवरात्रि में अखिलेश अपने नए बंगले में परिवार संग चले जाएंगे

Update: 2016-10-02 10:54 GMT

लखनऊः मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब तक पिता पुत्र लखनऊ में पांच विक्रमादित्य मार्ग वाले बंगले पर साथ साथ रहा करते थे. पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते मुलायम सिंह यादव को ये घर यूपी सरकार से मिला हुआ है.

वैसे तो पांच कालिदास मार्ग का बंगला यूपी के मुख्यमंत्री का सरकारी घर होता है लेकिन अखिलेश यादव यहां कभी नहीं रहे. इस बंगले से वो सिर्फ सरकारी काम काज निपटाते है. किसी से मिलना होता है या फिर प्रेस कांफ्रेंस करने के लिए अखिलेश इस घर का इस्तेमाल करते रहे है. इसके बगल में उन्होंने जनता दर्शन के लिए अलग से एक हॉल भी बनवाया था.

अब खबर है कि अखिलेश यादव का परिवार चार विक्रमादित्य मार्ग के बंगले में रहेगा. पांच विक्रमादित्य मार्ग वाले घर में मुलायम सिंह उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता और छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा रहते है. सीएम बन जाने के बावजूद अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिम्पल भी यही रहते रहे. 

अब  जल्द से जल्द नए बंगले में अखिलेश यादव के परिवार ने जाने का फैसला कर लिया है. पूर्व मुख्य मंत्री होने के नाते यूपी में सबको लखनऊ में एक सरकारी बंगला मिलता है. अखिलेश ने चार विक्रमादित्य मार्ग वाला घर इसी नियम के तहत अपने नाम करा लिया है. इसके रंग रोगन और सजाने का काम पिछले साल भर से चल रहा था.
अब जब परिवार में आपस में ठन गयी है तो अखिलेश ने एक बड़ा फैसला कर लिया है. अब वे अपने पिता से अलग रहेंगे.अखिलेश ने जल्द से जल्द चार विक्रमादित्य मार्ग वाला बंगला रेडी करने का आदेश दे दिया.शुभ मुहूर्त भी तय कर लिया. नवरात्रि में अखिलेश अपने नए बंगले में परिवार संग चले जाएंगे.

Similar News