पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित देश घोषित करने की मांग वाली याचिका को अमेरिका में रिकॉर्ड समर्थन मिला है। इस बाबत व्हाइट हाउस को रिकॉर्ड पांच लाख लोगों ने हस्ताक्षर वाली ऑनलाइन याचिका मिली है। किसी भी याचिका पर व्हाइट हाउस की ओर से प्रतिक्रिया के लिए 30 दिन में एक लाख लोगों के हस्ताक्षर की जरूरत होती है। ऐसे में यह आंकड़ा पांच गुना तक पहुंच गया है। अब पाक को आतंक प्रायोजित देश घोषित करने की याचिका पर ओबामा प्रशासन को अपना रुख स्पष्ट करना होगा।
इस याचिका पर एक सप्ताह से कम समय में ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने हस्ताक्षर किए और दो हफ्ते से भी कम समय में इस पर हस्ताक्षर करने वालों की संख्या पांच लाख पार कर गई। अब ओबामा प्रशासन को पाक को आतंक प्रायोजित देश घोषित करने के संबंध में 60 दिन के अंदर अपनी प्रतिक्रिया दे सकता है।
आरजी नाम के एक शख्स ने इस याचिका की शुरुआत 21 सितंबर को की थी। फेसबुक पेज पर इस याचिका से जुड़ी जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिक अंजू प्रीत का कहना है कि उनका लक्ष्य इस पर 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर के आंकड़े को पाना है। उन्होंने लोगों से इस याचिका पर हस्ताक्षर करने की अपील की है। अमेरिकी सांसद एवं आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के चेयरमैन टेड पोए और सांसद डाना रोराबचर की ओर से पाक को आतंक प्रायोजित देश घोषित करने का विधेयक पेश करने के बाद यह याचिका शुरू की गई थी।
आरजी नाम के एक शख्स ने इस याचिका की शुरुआत 21 सितंबर को की थी। फेसबुक पेज पर इस याचिका से जुड़ी जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी की वैज्ञानिक अंजू प्रीत का कहना है कि उनका लक्ष्य इस पर 10 लाख लोगों के हस्ताक्षर के आंकड़े को पाना है। उन्होंने लोगों से इस याचिका पर हस्ताक्षर करने की अपील की है। अमेरिकी सांसद एवं आतंकवाद पर सदन की उपसमिति के चेयरमैन टेड पोए और सांसद डाना रोराबचर की ओर से पाक को आतंक प्रायोजित देश घोषित करने का विधेयक पेश करने के बाद यह याचिका शुरू की गई थी।