17 हजार करोड़ की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का मंगलवार को शुभारंभ हो जाएगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू यहां पालिका स्टेडियम में एक साथ शिलान्यास करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री एक तरफ नारियल फोड़ेंगे और दूसरी तरफ राजकीय पॉलीटेक्निक में मेट्रों के यार्ड का निर्माण शुरू हो जाएगा।
इस परियोजना आईआईटी से नौबस्ता और सीएसए से बर्रा आठ के बीच दो रूटों पर काम होना है। पहले फेज में आईआईटी से मोती झील तक मेट्रो का ट्रैक बिछाया जाएगा जिस पर ढाई साल में सफर शुरू हो जाएगा। इसकी बुनियाद मंगवार को पॉलीटेक्निक से पड़ने जा रही है। यह प्रोजेक्ट राइट्स ने बनाया है और फिलहाल केपीएमआरसी का गठन होने तक लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन द्वारा निर्माण कार्य कराया जाएगा।
दिल्ली की सैम इंडिया बिल्टवेल कंपनी को यार्ड का काम मिला है, वहीं स्टेशन व डिपो की डिजाइन फ्रांस की कंपनी सिस्ट्रा बना रही है। समारोह में केडीए की 1572 करोड़ की परियोजनाओं का भी शिलान्यास और लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों होगा। इसकी भव्य तैयारी की गई है।