रूस ने भारत के समर्थन में खुलकर उतरते हुए पुरानी दोस्ती का फर्ज अदा किया

Update: 2016-10-04 04:13 GMT

उड़ी हमले को पाकिस्तानी आतंकियों की करतूत बताते हुए रूस ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को सही करार दिया है। इस प्रकार रूस ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए जरूरत के वक्त भारत के समर्थन में खुलकर उतरते हुए पुरानी दोस्ती का फर्ज अदा किया है।

भारत में रूस के राजदूत अलेक्जेंडर एम कदाकिन ने कहा कि रूस यह कहने वाला पहला देश था कि उरी में 19 भारतीय जवानों को शहीद करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। रूस-पाकिस्तान के बीच सैन्य अभ्यास पर राजदूत ने भारत को चिंता न करने की सलाह दी। कहा कि यह दो देशों की दो सेनाओं के बीच  एक सामान्य अभ्यास था।

कदाकिन ने कहा कि जब आतंकवादी भारत में सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करते हैं और निर्दोषों की जान लेते हैं तो यह सबसे बड़ा मानवाधिकार उल्लंघन होता है। यह बात तब उन्होंने कही जब उनसे पूछा गया कि पाक  कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन की बात अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाता है।

Similar News