लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में चल रहे संशोधन की प्रक्रिया में अधिक पारदर्शिता लाने और मतदाता सूची की प्रभावी निगरानी के मकसद से चुनाव आयोग ने एक नया मोबाइल एेप लांच किया है।
प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि मतदाता सूची प्रबंधन प्रणाली (ईआरएमएस) के लिए मोबाइल एेप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके जरिए मतदाता सूची में जुड़ने या हटने वाले नामों के बारे में ब्यौरा हासिल किया जा सकेगा। यह सिर्फ जनता ही नहीं बल्कि चुनावी मैदान में उतर रहे राजनीतिक दलों के लिए भी मददगार होगा।
गर्ग ने बताया कि बूथ के अनुसार नामों को जोड़े जाने या हटाने के बारे में मतदाताआें के आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी भी एेप पर मिलेगी। यह एेप जिलाधिकारियों और चुनावी प्रत्याशियों के लिए सूचना का स्रोत बनेगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग जल्द ही आनलाइन शिकायत निवारण सूचना प्रणाली पेश करेगा। एेप को राष्ट्रीय इन्फार्मेटिक्स सेंटर की उत्तर प्रदेश इकाई ने विकसित किया है।