'समाजवादी स्मार्टफोन योजना' की शुरूआत 10 अक्टूबर को

Update: 2016-10-08 17:11 GMT

सीएम अखिलेश यादव इन दिनों ताबड़तोड़ उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. इसी कड़ी अखिलेश यादव 'समाजवादी स्मार्टफोन योजना' की शुरूआत 10 अक्टूबर को  करेंगे.

स्मार्टफोन देने का एलान तो उन्होंने पहले ही किया था, अब इसके लिए बने पोर्टल को वे दस अक्टूबर को लॉन्च करेंगे. अखिलेश इस पोर्टल का उदघाटन अपने नए सीएम ऑफिस'लोक भवन' में करेंगे. बेवसाइट शुरू होने के बाद लोग फ्री स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर समाजवादी पार्टी की फिर से सरकार बनती है तो रजिस्टर्ड लोगों को मुफ्त में स्मार्टफोन दिया जाएगा.

सरकारी कर्मचारी फ्री स्मार्टफोन के हकदार नहीं 

रजिस्ट्रेशन के लिए एक जनवरी 2017  को 18 साल या इस से अधिक की उम्र होनी चाहिए. आवेदक का यूपी का निवासी होना अनिवार्य है.उसकी सालाना आमदनी छह लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही वो दसवी क्लास पास होना चाहिए. कोई भी सरकारी कर्मचारी फ्री स्मार्टफोन का हकदार नहीं हो सकता है.

पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान भी समाजवादी पार्टी ने फ्री लैपटॉप और टैबलेट देने का वादा किया था. मुख्य मंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव ने बारहवी पास 15  लाख बच्चों को लैपटॉप बांटे थें. लेकिन दसवी पास बच्चों को टैबलेट देने का उनका वादा आखिरकार वादा ही रह गया. अब देखना है कि ' समाजवादी स्मार्टफोन योजना' समाजवादी पार्टी को चुनावी समर में कहां तक पहुंचाती है.

Similar News