पाकिस्तान ने जवान चंदू चव्हाण को पकड़ने की बात मानी, अब वापसी की राह बनी

Update: 2016-10-14 01:57 GMT

सर्जिकल स्ट्राइक के अगले दिन पुंछ सेक्टर में गलती से नियंत्रण रेखा पार गए जवान चंदू लाल की खैरियत को पूरा देश चिंतित है. आज भारत के डीजीएमओ ने पाकिस्तान से चंदू बाबूलाल च्वहाण को लेकर बात की.

इस बातचीत में पाकिस्तान ने माना कि चंदू लाल उनकी हिरासत में हैं. अब भारत सरकार आधिकारिक तौर पर चंदू च्वहाण की वापसी की मांग करेगा. चंदू च्वहाण एलओसी पर तैनात राष्ट्रीय रायफल्स के जवान हैं.

झूठ बोल चुका है पाकिस्तान!
चंदू च्वहाण को लेकर पाकिस्तान एक झूठ छुपाने के लिए लगातर झूठ बोले जा रहा था. अभी दस दिन पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उनके पास कोई जवान नहीं है.

जबकि सर्जिकल स्ट्राइक के अगले ही दिन पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने एक भारतीय सैनिक को पकड़ा है जो सर्जिकल सर्जिकल स्ट्राइक करने आया था.

हालांकि ये सच्चाई नहीं थी, क्योंकि आतंकियों पर सर्जिकल ऑपरेशन पैराकमांडो फोर्स के जवानों ने किया था. सच तो ये है कि सर्जिकल स्ट्राइक के जख्म से बौखलाए पाकिस्तान को समझ ही नहीं आ रहा है कि वो क्या बोले और क्या ना बोले.

Similar News