संतकबीरनगर : (अजय श्रीवास्तव) आज जिले के दौरे पर आये AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने एक निजी होटल में मिडिया से बात चीत के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यूनिफार्म सिविल कोर्ट के बहाने बी जे पी धार्मिक उन्मांद की राजनीति कर रही है। बी जे पी पर तंज कसते हुए कहा कि गोवा में मजहबी कानून के तहत होने वाली शादियों पर पहले रोक लगाने के साथ गोवा में लागू कानून को पहले खत्म करे बी जे पी । ओवैसी ने बी जे पी पर हिंदुस्तान की ख़ूबसूरती और अमन चैन को बिगाड़ने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि बी जे पी हिंदुस्तान को हिन्दू मुस्लिम की नजर से न देखे ।अपने चुनावी वादों पर विफल रही बी जे पी सरकार रोजगार, कीमतों को कम करने, एवं15 लाख गरीबो के खाते में जमा कराने के मामले पर नाकाम रही है । सेना के जवानों के साथ पार्टी की बात कहते हुए ओवैसी ने देश वासियों से आतंकवाद के मुद्दे पर मुल्क को एक होने की अपील भी की ।
मौजूदा यू पी सरकार पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा कि चाचा-भतीजा, बेटे-बाप की लड़ाई में यू पी का बेड़ा गर्क हो रहा है,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, और दादरी मामले में अभी तक इन्साफ नही कर पाई सपा सरकार चाचा भतीजा, बेटे बाप के साथ परिवार का विकास कर रही है । मुसलमानों को 18% आरक्षण के मुद्दे पर नाकाम रही सपा सरकार
बी जे पी के द्वारा फैलाये जा रहे धार्मिक उन्माद को सहारा दे रही है ।