सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह ने नवीन आटोमेशन तकनीक से सुसज्जित चैधरी चरण सिंह लहचूरा स्वाचालित बांध आधुनिकीकरण परियोजना का लोकार्पण तथा जनपद ललितपुर में प्रस्तावित भौरंट बांध का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता विनय श्रीवास्तव ने बताया कि लहचूरा बांध धसान नदी पर बना है इस बाध से धसान नहर प्रणाली के कृषि योग्य कमाण्ड एरिया 97169 में से रबी सीजन में 39910 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई होती थी।इस परियोजना के पूर्ण हो जाने से 14575 हेक्टेयर की अति सिंचन क्षमता में वृद्धि होगी।उन्होने बताया कि यह उ0प्र0 का सबसे आधुनिक बांध है इसमें नवीनतम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।बीयर बाध्ां के 960 मीटर नीचे एक नवीन बांध 346.50 मीटर लम्बा एवं 20.25 मीटर ऊंचा पक्का निर्माण कराया गया है।जिसमें 17 अदद फाटक लगे हैं इस परियोजना पर कुल 328.30 करोड़ रूपये व्यय हुये तथा 14575 हेक्टेयर नवीन सिंचन क्षमता का सृजन हुआ।
माननीय सिंचाई मंत्री श्री शिवपाल यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि 38 साल पहले इस योजना की शुरूआत हुयी थी तथा कार्य में प्रगति नहीं के बराबर थी 2012 में समाजवादी सरकार बनने के पश्चात इस योजना को तीव्र गति से चालू किया गया और परिणाम आपके सामने है।उन्होने कहा कि बुन्देलखण्ड में बहुत सी सिंचाई परियोजनायें 35 साल से अधूरी पड़ी थीं उन पर हमने काम शुरू किया है।13 बांधों के निर्माण की स्वीकृति दी गयी है।आज 5 वें बाध का लोकार्पण हो रहा है शीघ्र चार बांधों का लोकार्पण होगा तथा शेष परियोजनायें भी यथाशीघ्र पूर्ण की जायेगी।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बुन्देलखण्ड ने बहुत सूखा बर्दाश्त किया है इस कारण ये पिछड़ा हुआ है अब 13 बांध तैयार हो जाने से बुन्देलखण्ड में पानी की कमी नहीं रहेगी भरपूर सिंचाई होने से उत्पादन बढ़ेगा तथा किसान खुशहाल होगा और बुन्देलखण्ड हरा भरा बनेगा।उन्होने बताया कि उ0प्र0 की सिंचाई व्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी व्यवस्था है जहां 74000 किमी0 नहरें, 33000 टयूबवैल, 265 लिफ्ट कैनाल हैं हमारी सरकार ने किसानों की खुशहाली हेतु सम्भव कदम उठाये हैं।जिनसे गरीब तथा किसान खुशहाल होंगे।श्री सिंह ने कहा कि लहचूरा बांध के पानी से अर्जुन, चन्द्रावल तथा कबरई बांधों को भी पानी मिलेगा।
समाजवादी सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए मंत्री जी ने कहा कि समाजवादी पेन्सन द्वारा 60 लाख लोगों को 500 रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है।पढ़े बटियां बढ़े बेटियां, अल्पसंख्यक बालिकाओं हेतु आर्थिक मदद, मेघावी छात्राओं हेतु 30,000 आदि योजनाओं से महिला सशक्तीकरण के प्रयास हो रहे हैं।उन्होने बताया कि कृषकों की सिंचाई माफ कर दी गयी है, अस्पताल का पर्चा एक रूपया किया गया है तथा सभी सभी दवायें निःशुल्क हैं तथा गम्भीर बीमारियों के इलाज हेतु आर्थिक मदद दी जा रही है, सूखे से निपटने हेतु खाद्य सुरक्षा योजना के तहत समाजवादी सूखा राहत पैकेट के तहत निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया।इस प्रकार हर गरीब एवं किसान को हर प्रकार की सहायता दी जा रही है।
सभा में कुछ किसानों द्वारा अन्ना पशुओं की समस्या उठाने पर उसके समाधान पर बोलते हुए मंत्री जी ने कहा कि शीघ्र ही गौशाला निर्माण के आदेश जारी किये जायेंगे ताकि उसमें गायें रखी जा सकें और गौ रक्षा का कार्य होने के साथ-साथ किसानों की फसलों को भी नष्ट होने से बचाया जा सके।
लोकार्पण के पश्चात श्री शिवपाल सिंह ने आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल तथा बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट के जिलाधिकारी तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अर्जुन सहायक परियोजना के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की जिसमें विनय श्रीवास्तव ने 32 तालाबों की खुदाई का पैसा प्राप्त न होने की जानकारी दी जिसे माननीय मंत्री जी ने यथाशीघ्र प्रमुख सचिव सिंचाई तथा मुख्य सचिव के साथ बैठक कर धन आवंटित करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव श्री सुरेश चन्द्रा, मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल, सभी जिलों के जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग के अभियन्ता तथा बड़ी संख्या में जनसामान्य मौजूद रहे।