कानपूर में आक्रोशित नौजावानो ने अमर सिंह का पुतला फुका

Update: 2016-10-26 16:34 GMT
कानपुर : आज यहाँ नौजावानो ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के व्यथित मन/सम्मान को लेकर सपा कार्यकर्ताओ ने डॉ इमरान के नेतृत्व में अपना आक्रोश प्रगट किया नारे बाज़ी के बीच हल्ला बोला  डॉ इमरान  का कहना था हम सब अपने नेता के सम्मान के साथ  समझौता नहीं कर सकते .
आज कानपूर नगर के मोतीझील चौराहे पर अमर सिंह का पुतला नौजावान साथियो ने फूँक दिया। 
हम सभी अपने नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी नेताजी से अनुरोध करते है कि अमर सिंह को पार्टी से बेदखल करे। 

नेता जी आप कहते है कि अन्याय का विरोध करो। ये समाजवादी विचारधारा है। 
ये हर समाजवादी युवा अपने लोकतान्त्रिक अधिकारो से मांग करता है।

Similar News