सीएम अखिलेश की रथ यात्रा का रूट फाइनल, लखनऊ से उन्नाव होते हुए कानपुर जाएगी
सियासी संकट और पारिवारिक तनातनी के बीच 3 नवंबर से प्रस्तावित मुख्यमंत्री की समाजवादी विकास रथ यात्रा का रूट फाइनल हो गया है. यह रथ यात्रा राजधानी लखनऊ के लामार्ट ग्राउंड से निकलेगी और गोमतीनगर शहीद पथ होते हुए उन्नाव के रास्ते कानपुर पहुंचेगी.
गौरतलब है पार्टी और परिवार में चल रहे विवाद के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 3 नवंबर से समाजवादी विकास रथ यात्रा निकालने की घोषणा की थी. इस संबंध में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष शिवपाल यादव, तत्कालीन राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को पत्र लिखकर सूचित किया था.
मुख्यमंत्री ने लिखा था कि, " समाजवादी विअक्स रथ यात्रा पर निकल रहा हूं. चुनाव नजदीक है. अन्य सभी दलों ने अपने चुनाव प्रचार शुरू कर दिए हैं. यह यात्रा 2 अक्टूबर को ही न्कलनी थी लेकिन किसी करणवश इसमें विलम्ब हो गया. अब मैं 3 नवंबर से इस रथ यात्रा पर निकलूंगा."
इसके बाद मुख्यमंत्री के 5 नवंबर को होने वाले पार्टी स्थापना के रजत जयंती समारोह में शामिल होने पर सस्पेंस कायम है.
इस बीच मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनका ध्यान समाजवादी पार्टी और पारिवारिक विवाद पर नहीं है. अब वे पूरा फोकस और उर्जा अपने चुनाव प्रचार पर लगा रहे हैं.