सपा में बुजुर्ग वर्सेज युवा की जंग में अब यूथ विंग खुल कर सामने आगई

Update: 2016-10-28 07:23 GMT

देवरिया : आज समाजवादी पार्टी के  युवजन सभा के राष्ट्रिय महासचिव  मनीष सिंह ने  मुलायम सिंह के आदेश को चुनौती देता हुए अखिलेश को फिर से प्रदेश अध्यक्ष बनाने व २०१७ में मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश किये जाने को लेकर एक बैठक देवरिया में आहूत की और भारी जनसमुदाय के बीच नेताजी के सामने अपनी माग रखते हुए एक पत्र लिखा , राम गोपाल यादव की ससम्मान वापसी हो , हटाये गए नेताओ का निलामबं वापस किया जाये  अदि ,


अखिलेश समर्थकों का ये है कहना

-अखिलेश यादव के समर्थकों का कहना है कि सीएम विकास पुरुष हैं और उन्होंने 4 साल में बहुत काम किया है।

-अखिलेश ने जो विकास किये हैं वैसे किसी भी राज्य के सीएम ने नहीं किया।

- इस प्रदर्शन में नेताजी के खिलाफ कोई नहीं है।

-सब नेताजी की बात मानते और नेताजी ने सबका सम्मान लौटाया है। वह सीएम का भी सम्मान लौटाएं।

-युवा कार्यकर्ता नेताजी से अपनी बात कहने आए हैं और नेताजी युवाओं की बात मानते हैं।

-नेताजी निराश नहीं करेंगे।



ऐसे में जब "जनता की आवाज़"  ने युवाओं के सीने में लगी आग के कारण को जानने के लिए यूव जन सभा के राष्ट्रिय महासचिव मनीष सिंह से बात की और पार्टी के युवाओं की राय जानने की कोशिश की तो उनसे बातचीत कर के ये तो साफ हो गया कि समाजवादी पार्टी का युवा कार्यकर्ता अखिलेश के साथ और व अखिलेश के लिए शिवपाल जैसे दिग्गज नेता का भी विरोध कर सकता है।


बात-चीत में मनीष ने बताया कि आज का दौर युवाओं का दौर है हमारे मुख्यमंत्री जी युवा हैं अच्छा काम कर रहे है ऐसे में उन्हे दबाना और उनसे पार्टी का भागदौड़ लेने किसा भी मायने में ठीक नहीं है प्रदेश की जनता आज अखिलेश यादव के साथ है हम युवा अखिलेश यादव के साथ है।


 "जनता की आवाज़" ने जब मनीष सिंह  से पूछा कि यदि मुलायम सिहं ने उनकी ये बात नहीं मानी तो वो क्या करेंगे इसका जवाब देते हुए मनीष ने बताया  की पहले तो हम ये बात दे कि हम यहां प्रदर्शन करने नहीं मीटिंग करने आए हम नेता जी को अपनी भावनाएं बताने के लिए , जो पत्र द्वारा भेजी जा रही ।


हमें सीएम ने निर्देशित किया है कि हमें अब कुछ करने की जरूरत नहीं हम नहीं करेंगे लेकिन अगर सीएम को प्रदेश अध्यक्ष का पद नहीं मिला तो ये हम युवाओं को दुर्भाग्य होगा।

Similar News