यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में फिलहाल संग्राम थमा हुआ भले ही दिख रहा हो लेकिन ताजा पोस्टर वॉर ने फिर इसे सामने ला दिया है. एक तरफ जनेश्वर मिश्र पार्क में समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरा होने पर भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं जिसके कर्ता धर्ता शिवपाल यादव हैं. तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आवास के ठीक सामने ला मार्टीनियर स्कूल के ग्राउंड में अखिलेश यादव की टीम जी जान से रथ यात्रा को भव्य और शानदार आयोजन बनाने के लिए जुटी हुई है. 3 तारीख को अखिलेश यादव यहीं से अपनी रथ यात्रा शुरू करेंगे और पहले दिन उन्नाव तक की यात्रा करके लखनऊ लौट जाएंगे.
लेकिन रथयात्रा और रजत जयंती से पहले लखनऊ में पोस्टर वॅार शुरू हो गया है. लखनऊ की ज्यादातर सड़कें अखिलेश यादव के पोस्टर और बैनर से पट गई हैं. मुख्यमंत्री आवास और उसके आसपास के इलाके मैं तो हर इंच पर होर्डिंग लग चुकी है. नेताओं के बीच होड लग गई है कि ज्यादा से ज्यादा बैनर पोस्टर छपवा कर अपने नंबर बढ़ाएं जाएं.
अगर शिवपाल और अखिलेश के घमासान के बीच में पोस्टर और होर्डिंग को हथियार मानें तो यह कहा जा सकता है कि फिलहाल अखिलेश यादव काफी आगे नजर आते हैं. अखिलेश यादव के होर्डिंग्स की तुलना में शिवपाल यादव के इक्का-दुक्का पोस्टर बैनर ही लगे हैं. ज्यादातर लोगों ने अखिलेश के साथ सिर्फ मुलायम सिंह की फोटो लगाई है.
ज्यादातर होर्डिंग्स और पोस्टर बैनर नेताओं के समर्थकों ने लगाई है जिनमें खुद उनके नाम और तस्वीर भी मौजूद हैं. अखिलेश यादव के बैनर पोस्टर लगाने वाले ज्यादातर लोगों ने शिवपाल यादव से किनारा कर लिया है- बावजूद इसके कि वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. गायत्री प्रजापति जैसे कुछ ही मंत्री ऐसे हैं जिन्होंने इस घमासान के बीच दोनों पक्ष साधने की कोशिश की है और दोनों के लिए होर्डिंग्स लगाई है.
खास बात यह है कि शिवपाल यादव ने जिन तमाम युवा नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में समाजवादी पार्टी से बाहर निकाल दिया था उन लोगों ने भी अखिलेश यादव के समर्थन में बैनर पोस्टर लगाए हैं.
गौर करने की बात यह भी है कि अखिलेश यादव के रथ यात्रा को विकास से विजय की ओर का सफर बताते हुए तमाम लोगों ने जो होर्डिंग लगाई हैं वह समाजवादी पार्टी की तरफ से नहीं बल्कि जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट की तरफ से लगाई गई है. अखिलेश यादव की टीम आजकल जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में ही बैठकर वहीं से कामकाज कर रही है.
3 तारीख को अखिलेश यादव मुख्यमंत्री आवास के सामने बने ला मार्टीनियर ग्राउंड से अपने रथ यात्रा की शुरुआत करेंगे जिस को मुलायम सिंह यादव झंडी दिखाएंगे. अभी तक की खबरों के हिसाब से वहां पर शिवपाल यादव भी मौजूद रहेंगे ताकि यह संदेश दिया जा सके कि मतभेद के बावजूद समाजवादी पार्टी एक है.
इसी तरह अखिलेश यादव रथ यात्रा को बीच में रोक कर 5 तारीख को पार्टी के रजत जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे. इस रजत जयंती समारोह को समाजवादी पार्टी भव्य आयोजन बनाना चाहती है और इसके लिए लालू यादव देवेगौड़ा ओम प्रकाश चौटाला समेत कई और नेताओं को आमंत्रित किया गया है.