लखनऊ : अनुशासनहीन आचरण करने के कारण समाजवादी पार्टी के छह वर्ष के लिए बर्खास्त नेताओं का पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का रुख मुलायम नहीं है। पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने बर्खास्त नेताओं को रजत जयंती समारोह में प्रवेश न करने का आदेश जारी किया है।
इसके साथ ही जिला व पुलिस प्रशासन को इनका किसी की कीमत पर प्रवेश रोकने का निर्देश भी जारी किया गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सभी बर्खास्त नेताओं पर आज सख्त फैसला लिया।
मुलायम ने निर्देश दिया है कि कल लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में होने वाले पार्टी के रजत जयंती समारोह में पार्टी से बर्खास्त नेताओं को प्रवेश न दिया जाए। किसी भी कार्यक्रम में इनको शामिल न किया जाए।
शीर्ष नेतृत्व के इस रुख से अब समाजवादी पार्टी के बर्खास्त और उपद्रवी नेता किसी भी कार्यक्रम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ के जिलाधिकारी के साथ एसएसपी को आज पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय से अवगत कराया है।
शिवपाल ने कहा कि बर्खास्त नेताओं को रजत जयंती समारोह में प्रवेश नहीं मिलेगा। पार्टी से बर्खास्त और उपद्रवी नेता अगर इस निर्देश के बाद भी किसी तरह से कार्यक्रम में घुसे तो फिर उनके खिलाफ सख्त एक्शन तय है। इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है।