रजत जयंती समारोह में बोले लालू, रंगे स‌ियारों को यूपी से बाहर करना है

Update: 2016-11-05 11:20 GMT
लालू बोले, श‌िवपाल बाबू और अख‌िलेश जी को आगे करके हमने ये सुबूत द‌े द‌िया है क‌ि दोनों में कोई झगड़ा नहीं है। अपना उल्लू सीधा करने के ल‌िए बाहरी कान भरते हैं।
यादव भाई में कोई जल्दी लड़ता नहीं है। नेता जी को मालूम है क‌ि जब भी सपा का सम्मेलन होता था, मारा-मारी, पीटा-पीटी शुरू हो जाती थी। अब जो देश के सबसे अहम सूबे में चुनाव होने जा रहा है यही तय कर देगा क‌ि देश क‌िधर जा रहा है। एनडीटीवी पर बैन का हवाला देते हुए लालू यादव ने कहा क‌ि आज लोकतंत्र पर हमला हुआ है। भाजपा और आरएसएस का एजेंडा लागू हो रहा है और देश तानाशाही की तरफ जा रहा है।

लालू यादव ने भाजपा को घेरते हुए यूपी की जनता से रंगे स‌ियार‌ों को बाहर करने का आह्वन क‌िया। रामजी के नाम का दुरुपयोग करते हुए इन्होंने रथ चलाया, हमने पहले समस्ती में पकड़ा, फ‌िर पटना में पकड़ा अब इन्हें राम का नाम याद आ रहा है। अख‌िलेश के नेतृत्व में इन रंगे स‌ियारों को यूपी से बाहर करना है।

Similar News