महागठबंधन को लेकर 6 घंटे चली मुलायम-प्रशांत किशोर की बैठक

Update: 2016-11-06 05:24 GMT
जनता परिवार को एक मंच पर लाकर मुलायम सिंह ने संभावित महागठबंधन के संकेत तो दे दिए. लेकिन इस बात को तब और बल मिला जब 4 नवंबर की शाम कांग्रेस के चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बीच करीब 6 घंटे तक लंबी मीटिंग हुई.

इस बैठक में सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद रहे. हालांकि प्रशांत की मुलाकात अखिलेश यादव से नहीं हो पाई.
यह मीटिंग दो चरणों में हुई. जिसके बाद बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी गठबंधन को लेकर इच्छुक है. अब अगले दौर की बैठक जल्द ही होगी. 4 नवंबर को शिवपाल, मुलायम और प्रशांत की गुप्त मीटिंग हुई है और महागठबंधन अंतिम दौर में हैं.
इससे पहले भी 1 नवंबर को दिल्‍ली में मुलायम और प्रशांत की मुलाकात हुई थी. इन मीटिंग्स में अमर सिंह का बड़ा रोल बताया जा रहा है.

इस मीटिंग के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सपा और कांग्रेस साथ आ सकते हैं. हालाँकि इस मुलाकात को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने निजी मुलाकात बताया था और कहा था कि प्रशांत किशोर पार्टी के रणनीतिकार नहीं है. जो भी फैसला लिया जाएगा वह पार्टी शीर्ष नेतृत्व लेगा. प्रशांत किशोर को जी जिम्मेदारी दी गई है उसी पर ध्यान दें.
लेकिन जिस तरह से प्रशांत की बैठक सपा नेताओं के साथ हो रही है इससे साफ़ है कि उन्हें यह आदेश पार्टी आला कमान ने ही दिया है. बता दें प्रशांत किशोर राजधानी के होटल ताज में ही रुके थे जहां जनता परिवार के आमंत्रित नेता ठहरे थे.

Similar News