एक हजार व पांच सौ रुपये के नोट बंद करने का फैसला होने के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है। पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने जिला पुलिस प्रमुखों को मॉल, पेट्रोल पम्पों, सीएनजी स्टेशनों, दवा की दुकानों पर पुलिस बल तैनात करने व पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश दिये हैं। बड़े पुलिस अधिकारियों को सड़क पर गश्त करने की हिदायत दी गयी है। पुलिस अधिकारियों को कहा गया है कि 11 नवंबर तक पेट्रोल पंप, दवा की दुकान, रेलवे, बस यात्रियों द्वारा एक हजार, पांच सौ का नोट लिये जाने का फैसला है, लिहाजा ऐसे स्थानों पर नोक झोंक रोकने में पुलिस मुस्तैद रहे। कानून व्यवस्था को बनाये रखा जाए।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद गांवों में विशेष काउंटर लगाने की मांग की है। मंगलवार रात 10:38 बजे ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को गांवों व जिला केंद्रों पर विशेष बैंकिंग काउंटर स्थापित करने चाहिए। इस फैसले से आम जनता, ग्रामीणों व किसानों को परेशानी से बचाने के लिए ये काउंटर उनकी सहायता की दृष्टि से स्थापित किये जाने चाहिए।