मुरादाबाद बिलारी नगर रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे को नगर और देहात की सभी मस्जिदों में नमाज अदा की गई इस मौके पर सभी की तरक्की और अमन ओ अमान दुआएं भी मांगी गई जुमे की नमाज पढ़ने को लेकर छोटे बच्चों में भी दिलचस्पी और उत्साह दिखाई दिया और काफी संख्या में बच्चे तैयार होकर मस्जिद में पहुंचे और बड़े नमाजियों के साथ उन्होंने भी नमाज अदा की मियां साहब वाली मस्जिद जामा मस्जिद दो मंजिला मस्जिद फुलवार मस्जिद मदीना मस्जिद रहमानी मस्जिद रजा मस्जिद समेत सभी में जुमे की नमाज पढ़ी गई इसके अलावा मियां साहब वाली मस्जिद में नमाज से पहले नमाजियों को संबोधित करते हुए मौलाना रईस आलम ने कहा कि हमें रमजान के अलावा भी पांचों वक्त की नमाज पाबंदी के साथ अदा करनी चाहिए जो हर मुसलमान पर फर्ज है उन्होंने गरीबों की मदद करने मां-बाप का एहतराम करने बुजुर्गों का सम्मान करें का भी आह्वान किया रुस्तम नगर सहसपुर की जामा मस्जिद एक मीनार मस्जिद मोती मस्जिद चांद मस्जिद आदि सभी में जुमे की नमाज पढ़ी गई मोहम्मद इब्राहिमपुर थावला नगरिया जट समेत गांव में भी जुमे की नमाज अदा की गई इस अवसर पर शांति व्यवस्था के लिहाज से पुलिस सक्रिय रही नगर पालिका और पंचायत विभाग द्वारा मशीनों के आसपास विशेष सफाई कराई गई.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद