भगवान श्री केदरानाथ उत्सव डोली यात्रा ऊखी मठ से शुरु हुई और यह शाम तक श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगी। ऊखी मठ का ओंकारेश्वर मंदिर भगवान केदारनाथ जी का शीतकालीन प्रवास स्थल होता है जहां वह नवंबर से अप्रैल तक विराजमान रहते हैं। विधि विधान से पूजा-अर्चना के बाद सुबह श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट दर्शन के लिए खुलेंगे।