लाहौर में मेट्रो ट्रैक के लिए ऐतिहासिक जैन मंदिर ध्वस्त

Update: 2016-02-12 13:00 GMT
पाकिस्तान के लाहौर में मेट्रो ट्रैक बिछाने के लिए ऐतिहासिक जैन मंदिर तोड़ने पर सियासी विवाद बढ़ गया है। पंजाब प्रांत में नेता प्रतिपक्ष मियां महमूद उर रशीद ने इस मामले में जांच समिति गठित करने की मांग की है।
रशीद ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि सरकार को जैन मंदिर गिराने की जरूरत क्यों पड़ी। मालूम हो कि बुधवार को पाकिस्तान अधिकृत पंजाब की सरकार ने ऑरेंज लाइन मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जैन मंदिर गिराने का आदेश दिया था। यही नहीं जैन मंदिर परिसर के पास बने महाराजा बिल्डिंग और कपूरथला हाउस को भी सरकार के आदेश के बाद गिरा दिया गया।

महमूद रशीद ने कहा कि यह बात ठीक है कि मेट्रो लाइन काफी अहम है, लेकिन राज्य के ऐतिहासिक धरोहरों को बचाना भी सरकार की नैतिक जिम्मेदारी होती है। रशीद के मुताबिक उन्होंने सरकार को सुझाव दिया था कि मंदिर को बचाने के लिए मेट्रो रूट में बदलाव किया जा सकता है या फिर टनल तकनीक का इस्तेमाल कर मंदिर को बचाया जा सकता है लेकिन सरकार ने इन सुझावों को दरकिनार करते हुए मंदिर तोड़ दिया।
हालांकि मंदिर तोड़े जाने की खबर न्यूज चैनलों पर आने के बाद राज्य की कई विपक्षी पार्टियों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन भी किया। उल्लेखनीय है कि साल 1992 में भी कुछ लोगों ने जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद के ढांचे को ध्वस्त कर दिया था तब पाकिस्तान में इसके विरोध में जैन मंदिर को भारी नुकसान पहुंचाया गया था।

Similar News