नाम में खान जुड़े होने पर शाहरूख खान को एक बार फिर अमेरिका के लांस एंजिलिस एयरपोर्ट पर दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लेकर उनसे काफी पूछताछ की। शाहरूख ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी देते हुए गुस्से का इजहार भी किया।
सुरक्षा का सम्मान, मगर....हर बार हिरासत में लेना बुरा लगता है
हिरासत में लिए जाने के बाद शाहरूख खान ने कहा कि आज दुनिया में जिस तरह से संवेदनशील हालात है, उसे देखते हुए सुरक्षा जांच से गुजरने पर उन्हें कोई एतराज नहीं हैं। सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह समझता और सम्मान करता हूं, मगर....हर बार अमेरिकी आव्रजन विभाग की और से हिरासत में लिए जाने पर सचमुच में बुरा लगता है।
2012 में दो घंटे तक शाहरूख रहे थे हिरासत में
2012 में भी शाहरूख खान को जांच के नाम पर हिरासत में पूरे दो घंटे तक रहना पड़ा था। उस समय वे भारत से न्यूयार्क एयरपोर्ट पर उतरे थे। इस बार फिर से हिरासत में लिए जाने पर शाहरूख भड़क उठे।