मैनहट्टन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पास ट्रक ड्राइवर ने भीड़ को रौंदा, 8 की मौत-15 घायल

Update: 2017-11-01 01:05 GMT
अमेरिका के न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में मंगलवार को एक ट्रक ड्राइवर ने साइकिल ट्रैक पर मौजूद लोगों को रौंद डाला। इस वारदात में 8 लोगों की मौत और 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है।
इस घटना को अंजाम देने वाले ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को ड्राइवर के पास से दो बंदूक बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक मरने वालों में 3 स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे आतंकी हमला करार दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस हमले की आलोचना करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि 'न्यूयॉर्क में एक बीमार आदमी ने हमला किया, सुरक्षा एजेंसियां इस पर करीब से नजरें बनाए हुए है।' ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मीडिल ईस्ट में हराने के बाद हम आईएसआईएस को फिर से अमेरिकी में घुसने नहीं देंगे, अब बहुत हुआ।'

Similar News