अमेरिका ने नए साल के पहले ही दिन पाकिस्तान को जबरदस्त झटका दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काफी तल्ख लहजे में पाकिस्तान की आलोचना करते हुए उसे दिया जाने वाला सैन्य आर्थिक मदद रोकने के संकेत दिए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की आतंकवाद को संरक्षण देने की नीति पर करारा हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों को भी निशाने पर लिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को बेहद सख्त संदेश देते हुए कहा है बीते 15 सालों में हमने जो आर्थिक मदद दी वो बेवकूफी भरा फैसला था। उन्होंने कहा है पाकिस्तान हमारे नेताओं को मूर्ख समझता है, वह आतंकवादियों को पनाह देता है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर की मदद अमेरिका की बेवकूफी है, क्योंकि पाकिस्तान ने बदले में झूठ और धोखा ही दिया, अब और नहीं।
'वे आतंक को पनाह देते रहे हम अफगानिस्तान की खाक छानते रहे'
गौरतलब है कि पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि अमेरिका जल्द ही पाकिस्तान को बड़ा झटका दे सकता है। दरअसल अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को दी जाने वाले 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की सहायता राशि रोकने पर विचार कर रही है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई ना किए जाने से असंतुष्ट है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान से हमें झूठ और छल के अलावा कुछ भी नहीं मिला। वे आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह देते रहे और हम अफगानिस्तान में खाक छानते रहे।