एनएसजी के लिए फिर प्रयास शुरू, भारत के लिए अमेरिका करेगा प्रयास

Update: 2016-08-28 08:23 GMT

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का मानना है कि अब समय आ गया है कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता के मुद्दे को उठाया जाए और उनका देश इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए अवसरों की तलाश जारी रखेगा। 

अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी की भारत यात्रा से पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दक्षिण एशियाई संवाददाताओं के एक समूह से कहा, 'निश्चित रूप से हम अपने भारतीय सहयोगियों के साथ आगे काम करते रहेंगे और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह एनएसजी के अन्य सदस्यों के साथ भी काम जारी रखेंगे।' 

अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ओबामा इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट और निश्चित हैं कि भारत एनएसजी में सदस्यता के लिए आवश्यक मानकों को पूरा करता है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'उनका मानना है कि अब वक्त आ गया है कि एनएसजी में भारत की सदस्यता का मामला उठाया जाए।'

Similar News