पेशावर. एक बार फिर पाकिस्तान आतंकवादी हमलों से दहल गया। शुक्रवार को जुम्मे के दिन आतंकवादियों ने दो बम धमाके कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। पेशावर से करीब 50 किमी. दूर मरदान जिला कोर्ट में दो बम धमाके हुए। इससे पहले सुबह के समय पेशावर में ही एक कॉलोनी में 2 नागरिक समेत 4 आतंकी मारे गए थे।
क्रिश्चियन कॉलोनी पर आतंकी हमला
मरदान कोर्ट आत्मघाती हमले से पहले पेशावर की क्रिश्चियन कॉलोनी पर 4 सुसाइड बॉम्बर्स ने हमला बोल दिया था। सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ चार आतंकी ढेर हुए साथ ही दो नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी।
सभी आतंकियों ने पहने थे सुसाइड जैकेट
पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' के मुताबिक हमला पेशावर की क्रिश्चियन कॉलोनी पर हुआ था। सुबह 6 बजे ही कुछ आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल असीम बाजवा ने बताया कि सभी आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सभी बंदूकधारी सुसाइड जैकेट पहने थे। इनमें से दो आतंकियों ने खुद को उड़ा लिया वहीं दो को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।