न्‍यूजीलैंड में 7.4 तीव्रता का भूकंप, जारी हुई सुनामी की चेतावनी

Update: 2016-11-13 13:09 GMT

न्‍यूजीलैंड में 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है़। भूकंप का केंद्र क्राइस्‍टचर्चा से 91 किलोमीटर उत्‍तर-उत्‍तरपूर्व में था। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि यह भूकंप करीब 10 किलोमीटर नीचे धरती पर आया था। ऐसे भूकंप की तीव्रता ज्‍यादा महसूस होती है। क्राइस्‍टचर्च न्‍यूजीलैंड के दक्षिणी द्वीप का सबसे बड़ा शहर है। न्‍यूजीलैंड 'रिंग्‍स ऑफ फायर' नाम के खास भौगोलिक इलाके में आता है, जो प्रशांत किशोर के सेस्मिक जाेन में से है, यहां भूकंप आम बात है। 2011 में आए भूकंप ने क्राइस्‍टचर्च में 185 लोगों की जान ले ली थी।

अन्‍य जानकारी की प्रतीक्षा है।

Similar News