पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने SCO समिट में तोड़ा प्रोटोकॉल, उठक-बैठक करते हुए Video हुआ वायरल
बिश्केक : किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (SCO)की बैठक आयोजित की गई है जहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल हुए। यहां पर पाक पीएम इमरान खान ने शिखर सम्मेलन के प्रोटोकॉल की किस तरह से अनदेखी की इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गुरुवार को बिश्केक में एससीओ समिट का शुभारंभ समारोह था इस दौरान इमरान खान समिट के रणनीतिक प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए पाए गए।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समिट हॉल में जब एससीओ सदस्य देशों के प्रमुख एक-एक करके अंदर प्रवेश कर रहे थे तब हॉल में मौजूद अन्य उनके सम्मान में अपनी सीट से उठ खड़े हुए लेकिन इस दौरान वहां मौजूद पीएम इमरान खान अपनी सीट पर ही बैठे रहे।
जब उन्हें एहसास हुआ कि वे हॉल में अकेले ऐसे हैं जो अपनी सीट पर बैठे हुए हैं, तो वे फौरन उठ खड़े हुए। लेकिन इसके बाद भी सारे नेताओं के वापस अपनी सीट पर बैठने के पहले इमरान खान अपनी सीट पर बैठ गए। यहां एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जिसे वीडियो में देखने पर पता लगता है कि वे अपनी सीट पर उठक-बैठक कर रहे हैं। वीडियो देखकर आपको उनकी मूर्खता पर हंसी आ जाएगी।
Prime Minister of #Pakistan @ImranKhanPTI's Arrival with other World Leaders at Invitation of President of Kyrgyzstan for Opening Ceremony 19th Meeting of the Council of the Heads of State of the Shanghai Cooperation Organization in Bishkek Kyrgyzstan (13.06.19)#SCOSummit2019 pic.twitter.com/fYdKYN3Fv7
— PTI (@PTIofficial) June 13, 2019
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी पीएम इमरान खान इस तरह अंतरराष्ट्रीय बैठकों में प्रोटोकॉल तोड़ते नजर आए हों। इसके पहले भी इसी महीने सऊदी अरब में आयोजित 14वें ओआईसी (OIC) समिट में भी वे डिप्लोमैटिक प्रोटोकॉल तोड़ते हुए नजर आए थे।
खान यहां सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुलाजीज के साथ बातचीत कर रहे थे। यहां पर सऊदी किंग का अनुवादक पीएम इमरान खान की बातों को ट्रांसलेट कर रहा था। इस दौरान देखा गया कि उनका अनुवाद खत्म हुए बिना ही इमरान खान वहां से निकल गए। सोशल मीडिया पर इस वाक्ये का भी वीडियो बड़ा वायरल हुआ था जिसमें सऊदी किंग के तिरस्कार के लिए इमरान खान की खूब किरकिरी हुई थी।
गौरतलब है कि किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित दो दिवसीय एससीओ समिट में पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान समेत एससीओ के सदस्य देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं।