जब से कोरोना वायरस ने दुनिया में फैलना शुरू किया है और स्वास्थ्य एजेंसियों ने कहा है कि हाथ मिलाने या गले लगने के बजाय दूर से ही अभिवादन करें, तब से पूरी दुनिया ने नमस्ते को अपना लिया है। पीएम मोदी ना सही, लेकिन हमारा 'नमस्ते' दुनिया में भारत को लीडर के तौर पर तो पेश कर ही रहा है।
कोरोना वायरस के प्रसार से बचने के लिए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने देशवासियों से अपील की कि वे भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ मिलाने की जगह हाथ जोड़कर अभिवादन करें। उन्होंने पिछले सप्ताह प्रेस कॉन्फ्रेंस में देशवासियों को संक्रमण से बचने के उपायों में नमस्ते का अनुसरण करने की भी अपील की