झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की बैठक संपन्न, 24 मार्च को विधानसभा घेराव की रणनीति तैयार

Update: 2025-03-18 13:40 GMT


हजारीबाग: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा की केंद्रीय समिति द्वारा 24 मार्च 2025 को होने वाले विधानसभा घेराव को लेकर उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय सत्र की तैयारी बैठक आज 18 मार्च 2025 को विष्णुगढ़ इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय महासचिव महमूद आलम की उपस्थिति में आंदोलनकारियों ने घेराव की रणनीति को अंतिम रूप दिया।

महासचिव महमूद आलम ने बैठक में कहा कि यह घेराव झारखंड आंदोलनकारियों के हक और सम्मान की बहाली के लिए बेहद अहम होगा। उन्होंने सभी चिन्हित आंदोलनकारियों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस आंदोलन को सफल बनाएं। बैठक में बड़ी संख्या में झारखंड आंदोलनकारियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आगामी प्रदर्शन को प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।

बैठक के दौरान सरकार से झारखंड आंदोलनकारियों की मांगों को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की गई। महासचिव आलम ने कहा कि यदि सरकार जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा।

बैठक में अन्य वरिष्ठ आंदोलनकारी नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विधानसभा घेराव को सफल बनाने के लिए संगठनात्मक मजबूती पर जोर दिया। बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, और सभी आंदोलनकारियों ने 24 मार्च के घेराव में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

Similar News