पनामा नहर, टैरिफ-टैक्स और मेक्सिको बॉर्डर… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े फैसले

Update: 2025-01-21 01:52 GMT

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. सत्ता की चाबी मिलते ही उन्होंने दुनिया को अपने तेवर भी दिखा दिए हैं. चीन को दो टूक चुनौती देते हुए कहा है कि पनामा नहर को फिर से वापस लेंगे. चीन का आधिपत्य खत्म कर देंगे. उन्होंने घुसपैठ को खत्म करने, अन्य देशों पर टैक्स और टैरिफ लगाने समेत अपनी अन्य आक्रामक नीतियां जगजाहिर कर दी हैं. उन्होंने मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने और मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने की भी बात कही है. आइए जानते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े फैसले.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, पनामा कैनाल से गुजरने के लिए अमेरिका के जहाजों से ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है. चीन को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि हम पनामा नहर को वापस ले लेंगे.

ट्रंप ने कहा, हम दूसरे देशों के उत्पादों पर टैक्स और टैरिफ लगाएंगे. इसका मकसद अमेरिकी नागरिकों को समृद्ध बनाना है. हम अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाएंगे. अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगाएंगे.

उन्होंने कहा, मैं अमेरिका को सर्वोपरि रखूंगा. मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का काम होगा. संगठित अपराध के खिलाफ आज से ही काम शुरू होगा. हम महंगाई कम करने के लिए काम करेंगे.

ट्रंप ने कहा, हम मेकिस्को बॉर्डर पर इमरजेंसी लगाएंगे. अमेरिका फिर से मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा. अमेरिका से तेल और गैस का निर्यात बढ़ेगा.

उन्होंने कहा, अमेरिकी न्याय विभाग का क्रूर और अनुचित हथियारीकरण खत्म हो जाएगा. हमारा प्रशासन रंगभेद रहित और योग्यता आधारित समाज बनाएगा.

ट्रंप ने थर्ड जेंडर को खत्म करने का ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर पुरुष और महिला होंगे. अमेरिका सैनिकों के अधिकार बढ़ाए जाएंगे. हम मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजेंगे. सेना अपने मिशन के लिए आजाद होगी.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने अपने पुराने तेवर दिखाते हुए कहा कि मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर हम अमेरिका की खाड़ी करेंगे. अमेरिका के लिए कुछ भी असंभव नहीं है.

ट्रंप ने कहा, मैं इस हफ्ते उन सभी सर्विस मेंबर को बहाल करूंगा जिन्हें वैक्सीन अनिवार्यता पर आपत्ति जताने की वजह से सेना से निष्कासित कर दिया गया था. उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी.

ट्रंप ने कहा कि हम अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे. उन्होंने अमेरिका में ड्रग तस्करों को आंतकी घोषित करने का भी ऐलान कर दिया है.

अमेरिका के नए राष्ट्रपति ने कहा,हम विरोधियों के खिलाफ बदले की कार्रवाई नहीं होगी. हम युद्ध रोकने की कोशिश करेंगे. शांति स्थापित करना मेरी प्राथमिकता है. हम सभी युद्ध रोक देंगे. मेरी विरासत शांति स्थापना होगी.

राष्ट्रपति ट्रंप ने जो बाइडेन को कोसा

इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 20 जनवरी 2025 का दिन अमेरिका के लिए आजादी दिवस है. बाइडेन ने अमेरिका का ताना-बाना तोड़ा. वो ग्लोबल इंवेंट्स हैंडल करने में नाकाम रहे. उनके राज में अपराधियों को शरण मिली. बाइडेन सीमाओं की सुरक्षा पर कुछ नहीं कर सके.

 

दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगी

डोनाल्ड टंप ने कहा, आज से सारी व्यवस्था बदलने जा रही है. अब अमेरिका घुसपैठ नहीं होना देगा. दुनिया हमारा इस्तेमाल नहीं कर पाएगी. आज से अमेरिका के लिए स्वर्णिम युग की शुरुआत हो चुकी है. हमारे शासन में ‘अमेरिका फर्स्ट’ पर फोकस होगा. अमेरिका को सम्रद्ध बनाना हमारा मकसद है. अमेरिका की संप्रभुता बरकरार रहेगी.

8 साल से मुझे चैलेंज किया जा रहा था

अपने संबोधन में उन्होंने कहा, चुनाव प्रचार के दौरान मेरी हत्या करने की कोशिश की गई. आठ साल से मुझे चैलेंज किया जा रहा था.भगवान ने किसी खास मकसद के लिए मेरी रक्षा की है. लोगों ने मुझे बदलाव के लिए चुना है. अब अमेरिका में तेजी से बदलाव आएगा.

Similar News