LoC पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 4 से 5 सैनिकों की मौत
पाकिस्तान सेना ने पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भारत की सैन्य चौकियों पर कल फायरिंग की. जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की चौकियों पर गोलीबारी की और मुंह तोड़ जवाब दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है इस गोलाबारी में कई पाकिस्तान सेना के जवान घायल हुए हैं और 4-5 सैनिकों की मौत हुई है.
दरअसल, पाकिस्तान लगातार पिछले एक हफ्ते से एलओसी पर आतंकियों की घुसपैठ करवाने की प्रयास में है भारतीय सेना बेहद ज्यादा अलर्ट है ऐसे में पाकिस्तान की हर साजिश को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार रची जा रही साजिशों को देखते हुए आज जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में उप राज्यपाल के अलावा जम्मू कश्मीर के DGP नलिन प्रभात के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के उच्च अधिकारी, IGP जम्मू मौजूद रहेंगे.
भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें काफी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक हताहत हुए.