चंदौली: बुजुर्ग पिता की नृशंस हत्या का आरोपी पुत्र गिरफ्तार, विधिक कार्रवाई जारी ...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/मुगलसराय: खबर जनपद चंदौली से है जहां मुगलसराय कोतवाली के दुलही पुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत महाबलपुर गांव में बुधवार को पिता की नृशंस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले कलयुगी पुत्र को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले पुत्र की तलाश में जुटी पुलिस को परिजनों से गहन पूछताछ के पश्चात इस बात की तकसीद हुई कि आरोपी पुत्र हनुमान मंदिर के पास मिल सकता है। इस आशय की जानकारी होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या के जुर्म में जेल भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई।
विदित हो कि बुधवार को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र महाबलपुर गांव में सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को उक्त गांव निवासी बाढूं उम्र 80 वर्ष का रक्तरंजित शव बरामद हुआ । परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि पिता बाढूं और पुत्र राजेश एक साथ एक कमरे में बैठ कर दारू पिए। उसके पश्चात पिता कमरे से बाहर निकलकर अपने लड़के राजेश को कमरे में ही बंद कर बाहर से सिटकनी लगा दिया। राजेश द्वारा दरवाजा पीटने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो राजेश क्रोधित हो उठा और कमरे के अंदर से ही चीखने और चिल्लाने लगा। जैसे ही पिता बाढू द्वारा दरवाजा खोला गया तो पुत्र ने पहले पिता की लात, घूंसे से जमकर पिटाई कर दी, इतना ही नहीं क्रोध की अधिकता में उसने पिता को पास रखे हथौड़ी से कई वार कर मौत के घाट उतार दिया।बता दें कि पिता - पुत्र के अलावा इनके घर में कोई नहीं है।
हत्या की वारदात को अंजाम देकर पुत्र राजेश गायब हो चुका था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज, आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी थी। परिजनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी पुत्र राजेश को हनुमान मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर, आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में मुगलसराय थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पिता के हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने गलती स्वीकार करते हुए इस जघन्य हत्याकांड के लिए माफी मांग रहा था। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।