चंदौली में बावरिया गिरोह के सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक घायल,दो गिरफ्तार...

Update: 2025-01-21 12:52 GMT


आभूषण की दुकानों को बनाते थे निशाना, चोरी की वारदात को देते थे अंजाम,भारी मात्रा में कीमती ज्वैलरी बरामद...

ओ पी श्रीवास्तव,चंदौली

चंदौली/बलुआ: खबर जनपद चंदौली से है जहां बलुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मथेला गांव के समीप सोमवार की देर रात बावरिया गिरोह के सदस्यों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बावरिया गिरोह का एक सक्रिय सदस्य घायल हो गया जबकि मौके से भाग रहे दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की तलाशी में घायल बदमाश के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद हुए हैं। पुलिस आगे विधिक कार्रवाई में जुटी है।

बता दें कि जनपद चंदौली में विगत दिनों चोरी की घटनाएं तेजी से सामने आ रही थी। विगत घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चंदौली एसपी आदित्य लांगहे के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना के आधार बलुआ थाना प्रभारी डा आशीष मिश्रा के नेतृत्व पुलिस टीम ने मथेला गांव के समीप घेराबंदी की तो पुलिस को देख खेत में बैठे बावरिया गिरोह के सदस्य भागने लगे। पीछा करने पर गिरोह के सदस्य धारा सिंह निवासी भोजपुर थाना कादर चौक जनपद बदायूं ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश धारा सिंह के दाहिने पैर में गोली लगी तो वहीं गिर पड़ा और भाग रहे दो अन्य साथियों भगीरथ निवासी औरैया एवं सुनील निवासी बदायूं को पुलिस ने धर दबोचा।अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा, कारतूस,बड़ी मात्रा में आभूषण, नगदी समेत चोरी की साइकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर थाना बलुआ, स्वाट एवं सर्विलांस टीम की संयुक्त घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम से खुद को घिरता देख बदमाश धारा सिंह ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में बदमाश धारा सिंह के पैर में गोली लगने से गिर पड़ा और भाग रहे दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। घायल बदमाश धारा सिंह और सुनील पिता - पुत्र हैं और गिरोह के मास्टर माइंड भी हैं। अन्य चार अभियुक्त जो मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे उनकी भी पहचान कर ली गई। घायल बदमाश का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है और गिरफ्तार दो अन्य अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई जारी है। बदमाशों के पास से चार किलो चांदी, 05 हजार से अधिक नगदी, साइकिल और चोरी में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।

चोरी की कई वारदातों को अंजाम देकर गिरोह ने फैलाई थी दहशत...

विदित हो कि चंदौली जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आभूषण की दुकानों पर निशाना साध बावरिया गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। गिरोह के सदस्य भिन्न - भिन्न जगहों पर फेरी लगाकर दिन में कंबल बेचने के बहाने से दुकानों की रेकी करते हैं एवं रात में चिहिंत दुकानों में सेंध लगाकर या शटर का ताला चटकाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह गिरोह दूसरे शिकार की तलाश में क्षेत्र बदल देता है। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि आज उनके द्वारा पूर्व में चोरी किए गए माल का बंटवारा करने एवं सकलडीहा बाजार में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बावरिया गिरोह के सदस्यों के द्वारा 07 जनवरी को चंदौली कस्बा स्थित सोनार की दुकान में सेंध लगाकर, 11 दिसंबर को मजीदहा में आभूषण की दुकान में पीछे का दरवाजा तोड़कर एवं 12 जनवरी को दो से तीन बजे की रात्रि में मोहरगंज बाजार स्थित गहने की दुकान का ताला तोड़कर एवं 07 दिसंबर को गाजीपुर जिले के सैदपुर के पास भीमापार बाजार में गहने की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिए थे। बताया कि इस वारदात को अंजाम देने में हमारे साथ के तीन सदस्य ख़ेम सिंह, छविराज एवं विद्या भी साथ थे। आज पुलिस को देख ये तीनों मौके से फरार हो गए।

Similar News