परिवार नियोजन मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुये सम्मानित

Update: 2025-02-05 13:09 GMT


सीतापुर । परिवार नियोजन की सेवाओं की पहुच एंव गुणवत्ता बढाने के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एंव कर्मियों द्वार निरंतर प्रयास किये जा रहे.है । जिसमे विभाग ग्रामीण अंचलो मे भी आम लोगो तक परिवार नियोजन की सेवाएं पहुची है । यह बात सीएमओ डां अनूप ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एंव कर्मचारियों के सम्मान समारोह मे कही । समारोह का आयोजन ट्रांमा सेंटर जमैयतपुर के परिसर मे आयोजित किया गया । जिसमे जिले के 80 अधिकारियों एंव कर्मचारियों को प्रशस्तिपत्र एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान मे आयोजित इस कार्यक्रम मे पापुलेशन फाउंडेशन आंफ इण्डिया (पीएफआई ), और उम्मीद परियोजना ( मोबियस फाउंडेशन ) के सहयोग से किया गया । समारोह मिल उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ता , एएनएम , सीएचओ, स्टाफ नर्स डांक्टर , सर्जन एवम जिला स्तरीय टीम के साथ सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया । इह अवसर पर डिप्टी सीएमओ डां राजशेखर , डां एम एल गंगवार , डां इमरान , जिला क्षय रोग अधिकारी डां मनोज देशमणि , प्रशासनिक अधिकारी आचल त्रिपाठी परिवार कल्याण प्रबन्धक जावेद , पीएफआई की पू्र्णिमा एवम राम बरन यादव आदि प्रमुख रूप से मैजूद रहे

Similar News