दिल्ली विधानसभा चुनाव में विजय पताका फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हुए थे. जहां, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यमुना मैया की जय से अपना संबोधन शुरू किया. पीएम ने कहा कि आज दिल्ली में दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. मैं दिल्ली के हर परिवार को मोदी की गारंटी पर भरोसा करने के लिए दिल्लीवासियों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. मैं दिल्ली वासियों का आभार व्यक्त करता हूं. साथियों दिल्ली ने दिल खोलकर प्यार दिया. मैं दिल्ली वालों को फिर से विश्वास दिलाता हूं कि हम आपके प्यार को विकास के रूप में लौटाएंगे. दिल्ली के लोगों का ये प्यार, विश्वास हम सभी पर एक कर्ज है. इसे अब दिल्ली की डबल इंजन सरकार, दिल्ली का तेजी से विकास करके चुकाएगी.
पीएम मोदी ने कहा कि आज की ये जीत ऐतिहासिक विजय है. ये सामान्य विजय नहीं है. दिल्ली के लोगों ने आपदा को बाहर कर दिया है. एक दशक की आपदा से दिल्ली मुक्त हुई है. साथियों आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आपदा की हार हुई है. इस नतीजे ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत और उनका परिश्रम विजय को चार चांद लगा देता है. आप सभी कार्यकर्ता इस विजय के हकदार हैं. मैं बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को इस विजय की बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
पीएम बोले- यमुना जी हमारी आस्था का केंद्र हैं
यमुना जी हमारी आस्था का केंद्र हैं. हम लोग सदा मंगल करने वाली यमुना देवी को नमस्कार करते हैं. लोग यमुना जी की पीड़ा देखकर कितना आहत होते रहे हैं, लेकिन दिल्ली की आपदा ने इन आस्था का अपमान किया है. दिल्ली की आपदा ने लोगों की भावनाओं को पैरों तले कुचल दिया है. हम यमुना जी को दिल्ली शहर की पहचान बनाएंगे. मैं ये भी जानता हूं कि ये बहुत कठिन है और यह काम बहुत लंबे समय का है, लेकिन अगर संकल्प मजबूत है तो काम होकर रहेगा. हम इसके लिए हर प्रयास करेंगे और पूरे सेवा भाव से काम करेंगे. ये आपदा वाले ये कहकर आए थे कि हम राजनीति बदल डालेंगे, लेकिन ये कट्टर बेईमान निकले.
दिल्ली की असली मालिक सिर्फ यहां की जनता है, बोले पीएम
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है. इनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था उनका सत्य से सामना भी हो गया. दिल्ली के जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है. जनता ने शॉर्ट कट वाली राजनीति का शार्ट सर्किट कर दिया. आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है कि दिल्ली-एनसीआर के हर प्रदेश में बीजेपी का शासन आया है. आजादी के बाद ये पहली बार हुआ है. ये बहुत ही सुखद सहयोग है. इस एक संयोग से दिल्ली-एनसीआर में तरक्की के अनगिनत रास्ते खुलने जा रहे हैं. आने वाले समय में इस पूरे क्षेत्र में मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ढेर सारे काम होंगे. पहले के समय की सरकारों ने शहरी करण को चुनौती समझा था. उन लोगों ने शहरों को सिर्फ पर्सनल वेल्थ कमाने का जरिया बना दिया.
पूर्वांचल के लोगों का विशेष आभार
पीएम ने आगे कहा कि मैं पूर्वांचल के लोगों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं. सबका साथ और सबका विकास मेरी गारंटी है. मैं भी पूर्वांचल से सांसद हूं जिस पर मुझे गर्व है. अयोध्या के मिल्कीपुर में भी बीजेपी को भारी जीत मिली है. हमारे देश तुष्टीकरण के साथ नहीं बल्कि संतुष्टिकरण के साथ खड़ा है. इस बार दिल्ली में आ रही रुकावट को आपने दूर कर दिया है. दिल्ली ने पहले का जमाना देखा है. गवर्नेंस नौटंकी का मंच नहीं है. ये प्रचार का मंच नहीं है. गवर्नेंस प्रपंच का मंच नहीं है. अब जनता ने डबल इंजन की सरकार को चुनाव है. हम पूरी गंभीरता से धरातल पर रहकर काम करेंगे और लोगों की सेवा में दिन रात एक कर देंगे.
पूरा देश जानता है कि जहां एनडीए है वहां सुशासन है, विश्वास है और विकास है. इसलिए बीजेपी को लगातार जीत मिल रही है. लोग हमारी सरकारों को दूसरी बार, तीसरी बार चुन रहे हैं. इसमें कई राज्य शामिल हैं. कई राज्यों में हमें दोबारा सत्ता मिली है. यहां दिल्ली के बगल में यूपी है, एक जमाने में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था कितनी बड़ी चुनौती थी और सबसे बड़ा चैलेंज नारी शक्ति के लिए होता था. यूपी में दिमागी बुखार का कहर बरपाया था, लेकिन हमने इसे खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध काम किया. महाराष्ट्र में सूखे की वजह से हमारे अन्नदाताओं पर बड़ा संकट आता था. इसके लिए हमने अभियान चलाकर किसानों तक पानी पहुंचाया.
‘हमारी सरकार ने हरियाणा में बिना खर्ची और पर्ची सरकारी नौकरी दे रही’
उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा में बिना खर्ची और पर्ची के सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी, लेकिन आज बीजेपी वहां सुशासन का नया मॉडल स्थापित कर रही है. एक जमाना था जब गुजरात में पानी का इतना बड़ा संकट था, खेती किसानी मुश्किल थी, लेकिन आज वही गुजरात एग्रीकल्चर पावर हाउस बनकर उभरा है. नीतीश जी के पहले बिहार की क्या स्थिति थी सभी जानते हैं. एनडीए यानी विकास की गारंटी है. एनडीए यानी सुशासन की गारंटी. सुशासन का लाभ गरीब को भी होता है और मिडिल क्लास को भी होता है. इस बार दिल्ली में गरीब झुग्गी में रहने वाले मेरे भाई बहन, मिडिल क्लास ने बीजेपी को जबरदस्त समर्थन दिया है.
दिल्ली की जीत पर क्या बोले जेपी नड्डा?
पीएम के संबोधन से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली में जीत को लेकर मैं तमाम कार्यकर्ताओं जो कि घर-घर गए, पार्टी के लिए मेहनत की, दिन रात आप लगे रहे, ऐसे हमारे जुझारू कार्यकर्ताओं को मैं पार्टी की ओर से बहुत-बहुत बधाई और साधुवाद देता हूं. यह चुनाव और इससे पहले का लोकसभा का चुनाव, दोनों चुनाव में दिल्ली की जनता स्पष्ट बहुमत दिया. इस बार के विधानसभा में आपने 48 सीटों पर विजय दिलाई जो कि इस बात का साफ संदेश है कि दिल्ली के दिल के मोदी बसता है. पीएम ने पिछले 10 सालों में भारत की राजनीतिक संस्कृति में जो परिवर्तन लाए हैं उसे इस चुनाव के नतीजे मुहर लगाते हैं.