शाहजहांपुर : स्कूल का जर्जर भवन गिराने के दौरान मलबे में दबे दो मजदूर, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

Update: 2025-02-10 12:59 GMT

शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र के पड़री चांदपुर गांव में सोमवार शाम जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालय भवन को ध्वस्त किए जाने के दौरान मलबे के नीचे दो मजदूर दब गए। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल मजदूर को सीएचसी से राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

गांव में बने प्राथमिक विद्यालय का कुछ हिस्सा काफी पुराना होने से जर्जर हो चुका है। स्कूल भवन के इस हिस्से को प्रशासन ने ध्वस्त करने के निर्देश दिए थे। एक ठेकेदार द्वारा स्कूल भवन के ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जा रहा था। सोमवार शाम करीब चार बजे कुछ मजदूर इस काम में जुटे थे। इसी दौरान अचानक भवन की छत से एक बीम अचानक नीचे गिर गई। उसकी चपेट में आकर पीलीभीत जिले के घुंघचाई थानांतर्गत गांव पिपरिया मजरा निवासी 25 वर्षीय अर्जुन और इसी गांव के नीरज बीम के नीचे मलबे में दब गए।

मलबे में दबे मजदूरों को ठेकेदार ने अन्य मजदूरों की मदद से जब तक बाहर निकाला, अर्जुन की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मजदूर वहां से भाग गए। इस वजह से ठेकेदार ने स्कूल भवन गिराने का काम रोक दिया। उसने गंभीर घायल नीरज को सीएचसी पर भिजवाया। वहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मृतक अर्जुन चार भाइयों में तीसरे नंबर का था। करीब डेढ़ वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। उसके पांच माह की एक पुत्री भी है। उसकी मौत से पत्नी सोनी देवी, मां मुन्नी देवी, भाई अरुण, तरुण व अनुज का रो- रोकर बुरा हाल हो गया। अर्जुन मजदूरी करके जैसे-तैसे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। उनका कहना है कि तहरीर मिलने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Similar News