अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में लखनऊ के वकीलों का प्रदर्शन, विधानसभा घेरने की कर रहे थे तैयारी; पुलिस ने रोका

Update: 2025-02-21 08:17 GMT

लखनऊ। केंद्र सरकार के प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन बिल-2025 के प्रावधान के विरोध में वकीलों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। पैदल मार्च के साथ हजरतगंज चौराहे पहुंचे वकीलों को पुलिस ने गांधी प्रतिमा के पास रोक लिया।

अधिवक्ताओं में गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया और जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि संवैधानिक व मौलिक अधिकारों के विपरीत प्रस्तावित किया गया है, जो कि भविष्य में अधिवक्ताओं की एकता एवं अखंडता को खंडित करने वाला है। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के आह्वान पर जुटे वकीलों ने प्रस्तावित संशोधन बिल को वापस लेने की मांग की।

 

 

संगठन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा का कहना है कि प्रस्तावित बिल अधिवक्ताओं के हितों के विपरीत है। प्रस्तावित संशोधन बिल के विरोध में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ के सदस्यगण काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य न करके गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महामंत्री अमरेश पाल सिंह, प्रदीप सिंह, आशुतोष सिंह व अनुराग मिश्रा समेत कई अधिवक्ता शामिल हुए।

Similar News