राज्यपाल ने किया थारू जनजाति पर आधारित पुस्तक का विमोचन

Update: 2025-02-21 10:50 GMT


आनन्द गुप्ता/के0के0 सक्सेना

लखनऊ: महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आयुष्मान भारत की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा पूजा यादव एवं प्रोफसर राज लक्ष्मी श्रीवास्तव की ओर से लिखित पुस्तक का विमोचन राजभवन में किया। ‘मैनेजमेंट आफ कामन प्रापर्टी रिसोर्सेज’ की पुस्तक में लखीमपुर खीरी जिले में निवास करने वाली थारू जनजाति के जीवन शैली का सम्रग ढंग से विवेचन किया गया है।

पीसीएस अधिकारी डा पूजा यादव ने पुस्तक लिखने के दौरान थारू बाहुल्य गांवों में जाकर निकटता के साथ उनकी जीवनशैली और दिनचर्या का अध्ययन किया है। शोध के दौरान जनजाति समाज को लोग किस तरह आर्थिक गतिविधियों को संचालित करते है, इनकी बारीकियों के बारें में गहनता से जानकारी दी है। इनके विभिन्न रीति रिवाजों का सम्यक अध्ययन किया है। पुस्तक में थारू समाज की समस्याओं और उनके निवाकरण के बारें में भी जानकारी दी गई है। विमाेचन समारोह के दौरान फूलचंद्र यादव, निर्मला यादव, अरूण कुमार यादव, पार्थ कृष्णा मौजूद रहे।

Similar News