महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी को दिया धन्यवाद
प्रयागराज। अभिनेता अक्षय कुमार ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र डुबकी लगाई। मीडिया से बातचीत में अक्षय कुमार ने कहा, "यहां आकर बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं... इस कुंभ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।"
महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
पावन संगम के तट पर महाकुंभ का विराट स्वरूप दुनिया देख रही है। आस्था के सबसे केंद्र महाकुंभ में अब तक देश और दुनिया से 62.06 करोड़ श्रद्धालु आ चुके हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा, दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में एक निश्चित कालखंड के दौरान इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्र होना और उस आयोजन के साथ एकजुट होना, अपने आप में सदी की दुर्लभतम घटनाओं में से एक है।
महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व को जुटने लगी भीड़
महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व को लेकर अभी से ही आस्थावानों का जमावड़ा होने लगा है। रविवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई। रविवार भोर से शुरू हुई डुबकी रात आठ बजे तक लगती रही। दिन भर में 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं ने अमृतपान किया।