तेलंगाना सुरंग हादसे में फंसे चंदौली के जूनियर इंजीनियर: परिजनों ने डीएम को पत्रक सौंप सुरंग से जल्द निकालने की मांग,बिटिया ने कहा - होली में घर आने वाले थे पापा...
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां तेलंगाना में हुए सुरंग खुदाई के दौरान धंसने से आठ लोग अंदर फंस गए हैं। इनमें चंदौली के माटीगांव निवासी श्रीनिवास भी शामिल हैं।श्री निवास जेपी कंपनी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। परिजनों ने डीएम ऑफिस पहुंचकर डीएम को संदर्भित पत्रक सौंप सुरंग से जल्द निकालने में मदद की गुहार लगाई है।
बता दें कि 22 फरवरी की सुबह घटित हादसे की सूचना मिलते ही श्री निवास के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है।डीएम ऑफिस मदद की गुहार लेकर पहुंची बिटिया स्नेहा श्रीनिवास ने बताया कि पापा होली पर घर आने का वादा किए थे। जेपी कंपनी के कर्मचारी ने इस घटना की सूचना दी थी। वहीं परिजन श्री निवास समेत सुरंग में फंसे सभी लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहें हैं। घटना के संदर्भ में डीएम के प्रतिनिधि द्वारा यथासंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।