महाशिवरात्रि: यूपी डीजीपी ने दिए निर्देश- कांवड़ मार्गों पर रहे विशेष सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन का रखें ध्यान
डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान कांवड़ लेकर जाने वाले मार्गों पर विशेष सुरक्षा प्रबंध करने और भीड़ प्रबंधन पर खास फोकस करने का मातहतों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थानीय अभिसूचना इकाइयों को सतर्क रखते हुए असामाजिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने को कहा।
डीजीपी ने सोमवार को जारी निर्देश में कहा कि जलाभिषेक वाले प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। भीड़ प्रबंधन के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाए। सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों, बीट कर्मियों तथा पीआरवी कर्मियों को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए ब्रीफ कर दिया जाए। थोड़ी-थोड़ी दूर पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था करें।
वैकल्पिक मार्गों काे चिह्नित कर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था कराएं। रात्रि में किसी भी कांवड़िया के साथ कोई मार्ग दुर्घटना न हो, इसके लिए विशेष प्रबंध किया जाए। त्योहार रजिस्टर को अपडेट करते हुए घटनाएं होने की आशंका वाले स्थानों को चिह्नित कर सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा ऐसे सभी स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
शांति समितियों, महाशिवरात्रि कार्यक्रम के आयोजकों, शिविर एवं भंडारा प्रबंधकों आदि के साथ वरिष्ठ अधिकारी गोष्ठी कर कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने की योजना बनाएं। सभी शिव मंदिरों, संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरती जाए।
सभी जिलों में बरतें अतिरिक्त सतर्कता
महाकुंभ के दृष्टिगत भारी संख्या में श्रद्धालु सभी प्रदेशों से आ रहे हैं, जो प्रयागराज के साथ-साथ अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर आदि में भी दर्शन करने जा रहे हैं। लिहाजा सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए। सभी रेलवे, मेट्रो व बस स्टेशनों पर पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में भीड़ नियंत्रण के लिए पूर्व से कार्ययोजना बनाकर पर्याप्त पुलिस बल तथा चेकिंग पार्टी तैनात की जाए। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफाॅर्म पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट एवं अफवाहों का तत्काल खंडन करने के साथ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाए।