वाराणसी। लापरवाही... शिव मंदिर जाने वाली ज्यादातर सड़कें खराब, कहीं गड्ढे तो कहीं खोदाई
शिवालय जाने वाली ज्यादातर सड़कें खराब हैं। कहीं गड्ढे तो कहीं सीवर लाइन के नाम पर खोदाई की गई है। बुधवार को महाशिवरात्रि है। ऐसे में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लक्सा में सड़क पर गड्ढा है। रामापुरा की सड़क भी खराब है। इसी तरह लंका से शिव मंदिर जाने वाली सड़क भी खराब है। यहां सीवर पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई की गई है।
रवींद्रपुरी की सड़क भी पूरी तरह से नहीं बन पाई है। अभी तक धूल उड़ रही है। तिलभांडेश्वर मंदिर के पास की गली का चौका ठीक नहीं है। महामृत्युंजय मंदिर और केदारेश्वर महादेव मंदिर के आसपास की सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। पंचक्रोशी मार्ग के शिव मंदिरों के आसपास की सड़कें उखड़ी हैं। तमाम निर्देश के बाद भी तक जिम्मेदारों ने सड़कों की मरम्मत नहीं कराई। इससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत झेलनी पड़ सकती है।
क्या बोले अधिकारी
सड़कें ठीक कराई जा रही हैं। महाशिवरात्रि से पहले सभी सड़कें दुरुस्त हो जाएंगी। गलियों और कॉलोनियों की सड़कें नगर निगम ठीक करा रहा है। -केके सिंह, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी