रवीन्द्रालय चारबाग में किताबों का मेला पहली मार्च से

Update: 2025-02-25 10:00 GMT


बाल साहित्य थीम भरेगी पुस्तक प्रेमियों में उत्साह

होंगे भव्य साहित्यिक, सांस्कृतिक आयोजन और प्रतियोगिताएं

लखनऊ, 25 फरवरी। रवीन्द्रालय चारबाग लान में पहली मार्च से प्रारम्भ होने वाला नौ दिवसीय लखनऊ पुस्तक मेला इस बार अलग रंग में दिखेगा। इस वर्ष मेले की थीम बाल साहित्य रखी गयी है। मुफ़्त प्रवेश वाले किताबों के इस मेले में जहां पुस्तक विमोचन होंगे वहीं अनेक आयोजनों के बीच विविधता भरे काव्य समारोहों और अध्यात्मिक व अन्य नाट्य, नृत्य आदि सांस्कृतिक समारोहों का क्रम लगातार चलेगा। सब गोलमाल है जैसे नाटकों के मंचन के साथ महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम होंगे।

आयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि ये दौर भारतीय संस्कृति और कलाओं का पुनर्जागरण काल का है। हाल में दिल्ली में सम्पन्न विश्व पुस्तक मेले में उमड़ी भीड़ और गतिविधियों से भी हम उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि नौ मार्च तक चलने वाले मेले का उद्घाटन मध्याह्न 12 बजे होगा। मेले को मेट्रो रेल का सहयोग मिल रहा है। नई टेक्नालॉजी से छपी पुस्तकों के साथ मेले में डिजिटल टेक्नालॉजी से जुड़े प्रकाशन उत्पाद देखने को मिलेंगे साथ ही स्टेशनरी, शिक्षकों, स्कूलों के लिए उपयोगी सामग्री के स्टाल होंगे। इस मेले में बहुत से नये प्रकाशक अपने साहित्य के साथ 10 हज़ार स्क्वायर फिट वाटर प्रूफ पंडाल में स्टाल होंगे। मुख्य प्रकाशकों और भागीदार के तौर पर सस्ता साहित्य मंडल प्रकाशन नई दिल्ली, शुभी पब्लिकेशंस गुरुग्राम, हिन्द युग्म गौतमबुद्ध नगर, जैको पब्लिशिंग हाउस नई दिल्ली, चिल्ड्रेन बुक ट्रस्ट नई दिल्ली, प्रकाशन विभाग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, निखिल पब्लिशर्स एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स आगरा, भारतीय कला प्रकाशन दिल्ली, दिव्यांश पब्लिकेशंस लखनऊ, पद्म बुक कंपनी दिल्ली, रितेश बुक एजेंसी नई दिल्ली, बीइंग बुकिश लखनऊ, याशिका एंटरप्राइज दिल्ली, एंजेल बुक हाउस रायपुर, यूनिवर्सल बुक स्टोर दिल्ली, नवपल्लव बुक, बहुजन साहित्य केंद्र, त्रिदेव बुक्स कलेक्शंस नई दिल्ली, देव बुक कलेक्शन, दिल्ली, एजुकेशनल एंड साइंटिफिक एड्स, रामकृष्ण मठ, योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ़ इंडिया रांची, श्रीकबीर ज्ञान प्रकाशन केंद्र गिरिडीह, विलायत पब्लिकेशंस दिल्ली, आदित्रि बुक सेंटर दिल्ली, एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सिस्टम्स, एच जूट बैग कोलकता, कन्नौज हेरिटेज, एस्केलरा टेक्नोलॉजी इत्यादि हैं। लगभग अस्सी स्टालों से यह पुस्तक मेला सजेगा। बाल साहित्य और पुस्तकों को समर्पित मेले में मंच पर पुस्तक विमोचन, साहित्य चर्चा, काव्य पाठ, कहानी वाचन, सहित बच्चों एवम युवाओं के कार्यक्रम और नाटकों का प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र होंगे। उद्घाटन समारोह, लेखक से मिलिए, पुस्तक विमोचन, युवा कार्यक्रम, कवि सम्मेलन मुशायरा सांस्कृतिक आयोजनों के लिए लगभग पांच हज़ार स्क्वायर फीट का पाण्डाल लगाया जा रहा है।

मेला निदेशक आकर्ष चंदेल ने बताया कि मेले में कवि सम्मेलन- मुशायरे का आनन्द लेने के साथ लोगों को लेखकों-कवियों के साथ बात करने के मौके मिलेंगे ही साथ ही पुस्तक प्रेमियों के लिए बुक लवर्स लाउंज भी होगा। स्थानीय लेखकों की पुस्तकों के लिए भी एक स्टाल होगा।

मेले के बारे में सह संयोजक व उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ पदाधिकारी टीपी हवेलिया ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात नौ बजे तक जारी रहने वाले और एकदम फ्री इण्ट्री वाले इस मेले में जहां इस पुस्तक मेले में किताबों पर न्यूनतम 10 प्रतिशत तक छूट हर खरीदार को मिलेगी वहीं पुस्तक प्रेमियों को बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। मेले में पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहेगी।

फोर्स वन बुक्स के साथ यूपीएमआरसी लखनऊ मेट्रो, रेडियो सिटी, ओरिजिंस, विजय स्टूडियो, ज्वाइन हैण्ड्स फाउण्डेशन, लोकआंगन, विश्वम फाउंडेशन, समग्र एंटरप्राइज़ेज,

पृथ्वी इनोवेशन,

किरन फाउंडेशन, सिटी एसेंस, ट्रेड मित्र, प्लांटिलो आदि के सहयोग से हो रहे मेले के बारे में ज्योति किरन रतन ने बताया कि विद्यार्थियों को पुस्तकों के प्रति लगाव पैदा करने के मकसद से शहर भर के अनेक स्कूल-कालेजों के विद्यार्थियों को मेले में आमंत्रित किया जा रहा है। यहां उनके विभिन्न कार्यक्रम भी और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी होगा।

Similar News