चंदौली:आजादी के वर्षों बाद एसडीम के हस्तक्षेप के बाद मिला इस गांव के दलित बस्ती को रास्ता,जानिए पूरा मामला...

Update: 2025-02-25 11:47 GMT


विशेष रिपोर्ट

चंदौली,यूपी...

चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां आजादी के वर्षों बाद भी कुछ गांव ऐसे हैं जो अपने विकास से महरूम हैं। विकास की आस में ग्रामीणों की कई पीढ़ी खत्म हो गई लेकिन नरकीय जिंदगी से उबारने की किसी ने कोई जहमत नहीं उठाई। ताजा मामला सदर ब्लॉक अंतर्गत दरबेशपुर ग्राम पंचायत से जुड़ा है। शांत और अपराधियों रिकॉर्डों से दूर इस गांव में राजनीतिक कूटनीति और ऊंच - नीच का भाव इस कदर हावी है कि लोग अपने आगे किसी का विकास होना नहीं देखना चाहते। कुछ इसी तरह की मानसिकता से ओत - प्रोत इस गांव सईचना बस्ती के दलित वर्ग के लोगों को घर तक पहुंचने का मात्र केवल एक ही रास्ता था वो भी केवल नाली। कई बार बच्चों, महिलाओं और पशु नाली में गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हुए लेकिन लोगों के इस आह! और कष्ट से छुटकारा देने वाला कोई नहीं दिखा। समय के साथ गांव की तस्वीर बदलने की सुध लिए वर्तमान ग्राम प्रधान स्नेहा मौर्या ने जब इस बस्ती की तस्वीर बदलने की ठानी और नाली पर पत्थर रखवाकर ग्रामीणों के लिए रास्ता निर्मित करवाने की सोची तो कुछ संभ्रांत लोगों ने खेतों में सिंचाई की परेशानी का हवाला देते हुए एसडीम को सिंचाई विभाग का नाला पाटे जाने का हवाला और प्रार्थना पत्र देकर कार्य रुकवा दिया। हालांकि एसडीम सदर ने प्रार्थना पत्र पर राजस्व विभाग की टीम के साथ स्थानीय पुलिस चौकी को सिर्फ मौका मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया था। लेकिन रसूखदारों और छुटभैये नेताओं के आगे चौकी पुलिस लाचार दिखी और कार्रवाई कर जनहित के कार्य को रोक, पुलिसिया रौब कायम किया।

आशा को निराशा में बदलते देख ग्रामीणों ने भी आर - पार की लड़ाई ठानी...

वर्षों की आस पर कुठाराघात लगते देख ग्रामीणों ने भी आर - पार की लड़ाई ठानी और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में समाधान दिवस पर एसडीम के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करके पूरा वृतांत सुनाया। एसडीम ने तत्काल नायब तहसीलदार नीरज चतुर्वेदी के नेतृत्व में राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जनहित के मुद्दे का समाधान करें और मौका मुआयना करके उचित कार्रवाई अमल में लाएं। मौके पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना कर किसी भी प्रकार किसानों के खेतों को सिंचाई कार्य में बाधा नहीं पहुंचने की रिपोर्ट एसडीम के समक्ष फोन के माध्यम से रखी तो एसडीम के निर्देश पर नाली पर पत्थर रखने का कार्य आरंभ हुआ। वर्षों पश्चात रास्ता पाकर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने एसडीम समेत राजस्व विभाग के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

राजस्व विभाग की टीम में अजित सिंह राजस्व निरीक्षक, अनुराग पटेल लेखपाल, विनीत सिंह लेखपाल एवं शबनम खान लेखपाल समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

Similar News