वाराणसी : पद्मश्री गोदावरी सिंह का निधन, काशी में शोक की लहर, लकड़ी खिलौना के भीष्म पितामह कहे जाते थे
काशी का कश्मीरीगंज मुहल्ला जहां कभी लकड़ी के खिलौना बनाने की आवाज कानो में असह्य ध्वनि उत्पन्न करती थी आज वहां सन्नाटा है। लकड़ी के शिल्पकार गोदावरी सिंह नहीं रहे। ये सूचना पाकर सभी दु:खी दिखाई दे रहे थे।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से ये बीमार चल रहे थे और कश्मीरीगंज आवास पर ही इन्होंने अंतिम सांस ली। बताते चलें कि लकड़ी के खिलौने को इन गलियों से उठाकर देश और विदेश के कोने कोने तक इन्होने पहुंचाया पूरी काशी इनके निधन से गमगीन है।