मुरादाबाद के आपदा विशेषज्ञ सुरजीत कुमार ने कार में गोली मारकर की आत्महत्या, दफ्तर से छुट्टी लेकर आए थे
बदायूं। बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बिसौली रोड पर अपनी कार में मुरादाबाद के आपदा विशेषज्ञ ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।
कासगंज की जय रामबली कॉलोनी निवासी सुरजीत कुमार मुरादाबाद में आपदा विशेषज्ञ के पद पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि कार्यालय से अवकाश लेकर आए थे।
सोमवार को वह अपने घर पर थे और अपनी कार लेकर मुरादाबाद जा रहे थे। उन्होंने इस्लामनगर थाना क्षेत्र में बिसौली रोड पर बनखंडीनाथ मंदिर के नजदीक कार रोककर अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कार अंदर से बंद मिली और उनके बराबर में ही पिस्टल पड़ी हुई थी।
पुलिस ने दी परिवारवालों को सूचना
पुलिस ने शीशा तोड़कर आपदा विशेषज्ञ के शव को बाहर निकाला और उनके परिवार बालों को सूचना दी। अभी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।