पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने दी सौगात,विकास कार्यों के किए लोकार्पण
बदायूँ। पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अलापुर चेयरमैन हुमा फहीम की मौजूदगी मे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को विकास कार्य की सौगात दी। धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि जर्जर सड़को का निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित की जा रही है। नगर पंचायत अलापुर के वार्ड 12 मोहल्ला लोहरवाला में इंटरलाकिंग सड़क नाली का लोकार्पण कर स्थानीय नागरिकों को सौगात सौपी। इससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन व जल निकासी में सुविधा मिलेगी। अलापुर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्र को स्वच्छ रखने को वाहनों को पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनता ने कार्यों की सराहना करते हुए पूर्व सांसद व चेयरमैन एडवोकेट हुमा फहीम का फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। चेयरमैन ने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है। नगर पंचायत क्षेत्र में जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है। कहीं-कहीं निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी कड़ी में लोकार्पण किया गया है नगरवासियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं ताकि मोहल्ले वासियों को कोई परेशानी नहीं हो। नगर को क्लीन व ग्रीन बनाना प्राथमिकता है। पूर्व सांसद ने दो ट्यूबवेल निर्माण का भी फीता काटकर उद्धाटन किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों से नगर की सुंदरता और स्वच्छता में भी सुधार होगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगरवासियों को बेहतर सुविधाए प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। आगे आने वाले समय में भी नगर के विकास के लिए और भी योजनाए शुरू की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की वो नगर पंचायत द्वारा किए जा रहे कार्यों में अपना सहयोग दें। नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है। इस दौरान समर्रर ब्लॉक प्रमुख धीरज सक्सेना,पूर्व दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा,समाजसेवी फहीमउद्दीन,रमेश कश्यप,फैजान समेत तमाम सभासदगण क्षेत्रवासी मौजूद रहे।