चंदौली: भूसे की ढ़ेर में मिला तीन वर्षीय मासूम बच्ची का शव, दो दिन से थी लापता, इलाके में फैली सनसनी.
ओ पी श्रीवास्तव, चंदौली
चंदौली/बबुरी: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची का शव भूसे के ढेर से बरामद हुआ है। बच्ची पिछले दो दिनों से लापता थी, जिसकी तलाश में परिजन और पुलिस टीम लगी थी। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
दो दिन पहले हुई थी गायब
जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान की बेटी किंजल चार अप्रैल को घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई। परिजनों उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर थक - हारकर शनिवार को बबुरी थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। दो दिनों तक लगातार परिजन और पुलिस बच्ची की तलाश में जुटे रहे लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। रविवार की सुबह गोरख चौहान के घर के समीप स्थित भूसे के भंडार से दुर्गंध महसूस हुई तो शक होने पर जब ढेर को हटाया गया तो उसके नीचे बच्ची का शव मिला। यह दृश्य देखकर परिजनों समेत ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
जांच में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार...
मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। बबुरी थाना प्रभारी मुकेश तिवारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि बच्ची खेलने के दौरान भूसे की ढ़ेर में दब गई, जिसके कारण मौत प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।