रामधारी सिँह दिनकर समिति ने अगलगी से हुई खाक गृहस्थी पर पीड़ितों की किया मदद

Update: 2025-04-08 13:41 GMT


जनता की आवाज/चंदौली

कमालपुर।धीना थाना क्षेत्र के भैसा गांव में बीते एक सप्ताह पूर्व अज्ञात कारणों से आग लगने से दो परिवारों का रिहायशी मड़ई जलकर राख हो गया था।वही आग बुझाने में पड़ोसी युवक मोनू राजभर झुलस गया था।अगलगी में दोनों परिवार का नगदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलने से परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया था।रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के सदस्यों ने मंगलवार को पीड़ित परिजनों को आवश्यक घरेलू सामान सहित नगदी देकर मदद किया।इसमें तिरपाल, साड़ी,लूंगी, चप्पल, दाल,तेल, आलू,प्याज आदि सामान शामिल रहे।समिति के सचिव मृत्युंजय सिंह दीपू ने कहा कि बीते दिनों भैसा निवासिनी रीना पत्नी राजेंद्र राम व मनोरमा पत्नी वीरेंद्र राम रिहायशी मड़ई में अज्ञात कारणों आग लग गई।परिजनों के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया।आग बुझाने में पड़ोसी युवक 18 वर्षीय मोनू राजभर झुलस गया।अगलगी में रीना देवी का 2 कुंतल चावल,गेहूं, दाल, चारपाई, कपड़ा, गहना व 3 हजार नगदी व मनोरमा देवी का चावल, गेहूं, दाल,चारपाई, गहने व 5 हजार नगदी जलकर राख हो गया।इससे गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया था।आज पीड़ित परिवार को मदद कर मन को काफी सकून मिल रहा है।समाज के अन्य लोगों को भी मदद के लिए आगे आना होगा।इस मौके पर प्रधान संजय मौर्या,उमेश खरवार, आलोक राय, विजय राय, सौरभ राय, कुलदीप राम आदि रहे।

Similar News